इन्फर्मेशनछत्तीसगढ़

World Red Cross Day : मुख्यमंत्री बघेल ने विश्व रेडक्रॉस दिवस पर दी शुभकामनाएं

World Red Cross Day : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 08 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर सभी रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि हमें संकटग्रस्त लोगों की मदद एवं उनके जीवन की रक्षा के लिए समर्पित रहना चाहिए। रेडक्रॉस बिना किसी भेद-भाव के विश्वभर में मानवता के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहा है। रेडक्रॉस का सेवाभाव और समर्पण सबके लिए अनुकरणीय है।

क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड रेड क्रॉस डे

विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day) हर साल 8 मई को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट आंदोलन (red crescent movement) के सिद्धांतों को याद करने के लिए मनाया जाता है. वर्ल्ड रेड क्रॉस डे का मुख्य उद्देश्य असहाय और घायल सैनिकों और नागरिकों की रक्षा करना है. ये दिवस 8 मई को हेनरी डुनेंट (Henry Dunant) की जयंती पर मनाया जाता है, जो रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के संस्थापक थे. इस दिन लोग इस मानवतावादी संगंठन और उसकी ओर से मानवता की सहायता के लिए अभूतपूर्व योगदान के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए याद करते हैं.

यह भी पढ़े : Rojgar Mela : रोजगार मेला देगा युवाओं को नौकरी, इन पदों पर निकली भर्ती

रेड क्रॉस एक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन है. इसका हेडक्वाटर स्विटजरलैंड के जिनेवा में स्थित है. इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रास और कई नेशनल सोसाइटी मिलकर इस संस्था का संचालन करती है. पिछले कुछ दो सालों से जारी कोविड-19 महामारी (Corona Pandemic) में रेड क्रॉस आंदोलन की अहमियत और भी अधिक प्रासंगिक हो गई है.

वर्ल्ड रेड क्रॉस डे का महत्व

वैसे तो वर्ल्ड रेड क्रॉस सोसाइटी का काम हमेशा जारी रहता है. किसी भी बीमारी या युद्ध संकट में इनके वॉलेंटियर्स लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के काल में इनका काम और बढ़ गया. कोविड को हराने के लिए रेड क्रॉस युद्धस्तर पर काम कर रही है. इस संस्था से जुड़े लोग कोरोना से बचाव हेतु दुनियाभर में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं. साथ ही लोगों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर बांट रहे हैं. World Red Cross Day

Related Articles

Back to top button