महानदी किनारे मनाया गया मतदाता जागरूकता दीपावली
कम मतदान प्रतिशत क्षेत्र जैतपुर में दीप जलाकर मतदान का दिया संदेश
विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देने व लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के मार्गदर्शन में बिलाईगढ़ विधानसभा के कम मतदान प्रतिशत क्षेत्र जैतपुर के महानदी किनारे मनाया गया मतदाता जागरूकता दीपावली। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ सिद्दीकी, स्वीप नोडल हरिशंकर चौहान एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, सीईओ योगेश्वरी बर्मन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण, अधिकारियों कर्मचारियों संग स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं युवाओं द्वारा द्वारा दीपोत्सव मनाया गया। स्वीप दीपोत्सव के इस कार्यक्रम में ‘‘सारंगढ़ बिलाईगढ़, सब्बो जाबो वोट देहे बर’’ का नारा लगाया गया। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों, युवाओं एवं महिला मतदाताओं ने निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प भी लिया।
दीपदान से परिवेश उजियारा और मतदान से लोकतंत्र उजियारा
मतदाता जागरूकता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत रविवार की शाम को महानदी में दीपदान कर परिवेश को उजियारा किया गया और मतदान से लोकतंत्र को उजियारा करने, मतदाता के एक-एक निष्पक्ष वोट से लोकतंत्र मजबूत करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर दीप जलाकर आकाश दीया गुब्बारे छोड़े गये।
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के मार्गदर्शन तथा स्वीप के नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में स्वीप अंतर्गत जिले में अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, महिला समूह, अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं।