विधानसभा चुनाव : कलेक्टर ने ई.वी.एम. प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उत्तर बस्तर कांकेर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले में ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार के लिए ई.वी.एम. प्रदर्शन वैन को जिला पंचायत परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 (Vidhansabha Elections) को दृष्टिगत रखते हुए ई.वी.एम. प्रदर्शन वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी जिले के सभी ग्राम पंचायतों, मतदान केन्द्र, हाट-बाजार, विद्यालय एवं महाविद्यालय में दी जाएगी।
यह भी पढ़े :- अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री की 2000 करोड़ रूपए की महत्वपूर्ण घोषणाएं
गौरतलब है कि कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की ओर से मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में इव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। Vidhansabha Elections
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। Vidhansabha Elections