प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतदान दल का तीसरा रेण्डमाईजेशन
नारायणपुर । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-84 नारायणपुर (अजजा) के सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार सुधांशु, व्यय प्रेक्षक सुवेनदास गुप्ता तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में नारायणपुर के 127 मतदान केन्द्रो में निर्वाचन कराने हेतु मतदान दलों का अंतिम जिला स्तरीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
जिले के 127 मतदान दलों तथा रिर्जव दल 35, पिंक मतदान दल 10, दिव्यांग मतदान दल 1 और युवा मतदान दल 1 का तृतीय रेण्डमाईजेशन किया गया। पीठासीन अधिकारी हेतु 155 अधिकारी, मतदान अधिकारी 01 हेतु 155 मतदान अधिकारी, 2 हेतु 155 मतदान अधिकारी, 03 हेतु 155 कर्मचारियों को मतदान दलों के लिए चिन्हांकित किया गया है। सामान्य प्रेक्षक सुधांशु ने मतदान दलों को दी जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन संचालन, कंट्रोल, बैलेट युनिट और व्हीव्हीपेट का उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी से बारिकी से जानकारी लिया।
मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाईजेशन के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, सहायक व्यय प्रेक्षक कुलदीप बबेरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा, पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता विनय वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बलराम राजोरिया, निर्वाचन प्रोग्रामर हेमंत कुमार देवांगन मौजूद थे।