प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का जगह-जगह भव्य स्वागत, गिरौदपुरी धाम में हुई बैठक
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले एवं पदाधिकारियों का गिरौदपुरी धाम प्रवास के दौरान जगह-जगह ऐतिहासिक स्वागत किया गया। रायपुर में बी एल कुर्रे, अजीत मांजरे सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वागत किया। संडी में कृष्ण आजाद, जनपद सदस्य नीलकमल आजाद के नेतृत्व में युवाओं ने अभिनंदन किया।
डबल इंजन से दोगुनी गति से हो रहा विकास : अरुण साव
नगर पंचायत पलारी पहुंचने पर विधायक संदीप साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू, रोहांसी अध्यक्ष नंदेश्वर साहू, प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे, धोबी कन्नौज समाज के केंद्रीय अध्यक्ष झाड़ीराम कन्नौज, पत्रकार रज्जाक खान, नीलकमल आजाद, ऋषि साहू, सुमित तिवारी, पार्षद नेमसिंह बांधे, सुनील कुर्रे, महेश ढीढी, महेश्वरी कुर्रे, महेश बारले, बसंत जांगड़े, पुष्पा बंजारे, उषा सोनवानी, कृष्ण जांगड़े, जागेश्वर बंजारे सहित सतनामी समाज और सर्व समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
बलौदा बाजार में नयनदास स्मृति स्थल पर गणेश बघेल, दीपक घृतलहरे, सुशील बंजारे, सहदेव जोशी, भुनेश्वर डहरिया, भाग लाल कोसले के नेतृत्व में स्वागत हुआ। सर्किट हाउस बलौदा बाजार में पूर्व विधायक सनम जांगड़े के नेतृत्व में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ और साल भेंट कर सम्मानित किया गया।
लवन में बनवारी बार्वे, मैनेजर डहरिया और धर्मेंद्र खुंटे, मडवा अंबेडकर चौक में अजय संडे के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। मडवा धर्मशाला पहुंचने पर प्रदीप श्रृंगी, यादराम हिरवानी, दिनेश लहरे, मोहन पुराने, लालजी हिरवानी, सालिकराम सहित प्रदेशभर के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष एल एल कोशले सहित सभी पदाधिकारी बाबा गुरु घासीदास जी के मुख्य मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना कर समाज और प्रदेश की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की गई। मंदिर दर्शन के पश्चात सतनाम धर्मशाला मडवा में पहली ऐतिहासिक कार्यकारिणी बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले, उपाध्यक्ष रेशम घृतलहरे, डॉ. दिनेश लाल, महिला उपाध्यक्ष सुशीला सोनवानी, कोषाध्यक्ष श्यामजी टांडे, महासचिव मोहन बंजारे, सह सचिव दिनेश बंजारे, प्रवक्ता राजमहंत पी एल कोसरिया, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कोसरिया, एस आर बंजारे, गुलाब दास टंडन, विजय टंडन, नोहर सिंह धिरही, यादराम हिरवानी, श्याम लाल सितारे, वीरेंद्र अजगले, गणेश बघेल, भुवन दास जांगड़े, सत्येंद्र खुंटे, द्रौपदी जोशी, निशा ओग्रे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संरक्षक एच एल रात्रे, के के खेलवार, विनोद भारती, पी पी सांडे, बी एल कुर्रे, टी एस चतुर्वेदी, वेंकटरमन पाटले, के के गायकवाड़, युवा प्रकोष्ठ के प्रदीप श्रृंगी, दिनेश लहरे, महासमुंद जिला अध्यक्ष विजय बंजारे, बेमेतरा जिला अध्यक्ष राजा लाल बंजारे, सक्ती जिला अध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज, बलौदा बाजार जिला सचिव दीपक घृतलहरे, रायपुर जिला अध्यक्ष सुभाष कोसरे, शहर अध्यक्ष जितेंद्र आजाद, कलाकार मंच के अध्यक्ष हृदय अनंत सहित प्रदेशभर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में राजधानी रायपुर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने, रायपुर में सर्वसुविधा युक्त प्रगतिशील सतनामी समाज का कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही सतनाम संदेश मासिक पत्रिका की आजीवन सदस्यता बढ़ाने, सभी जिलों में संगठनात्मक चुनाव कराने, वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने सहित संगठन को मजबूत बनाने और समाज की अपेक्षा अनुरूप कार्य करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी जिलों से आए प्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



