छत्तीसगढ़

Chhattisgarh : चल रहा था नकली घी बनाने का गोरखधंधा, 4 टन माल जब्त, नवरात्री के दौरान मंदिरों में सप्लाई का था प्लान

अंबिकापुर (Chhattisgarh ) । नवरत्रि के दौरान मंदिरों में हजारों ज्योत प्रज्वलित होती हैं। कुछ तेल और कुछ घी की रहती हैं। लेकिन इस नवरात्री में कुछ लोगों ने नकली घी सप्लाई करने की योजना बनाई थी, जिसे जिला प्रशासन ने फेल कर दिया। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने नकली घी बनाने के ठिकाने पर दबिश देकर करीब 4 हजार किलो से ज्यादा का नकली घी जप्त किया है। अफसरों को आशंका है कि ये घी खाने और मंदिरो में दीप जलाने के लिए सप्लाई किया जाना था। इस गोरख धंधे के खुलासे के बाद जहां हड़कम्प मच गया।

यह भी पढ़े :- शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर को ACB ने फिर किया गिरफ्तार

दरअसल प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई कि बाबूपारा इलाके में एक किराए के मकान में नकली घी बनाने का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। जब प्रशासन के अधिकारी खाद्य व औषधि प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वो भी हैरान रह गए। क्योंकि यहां खुलेआम वनस्पति और रिफाइंड आइल को मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा था। वनस्पति को गर्म करके इसमे रिफाइंड आइल मिलाया जाता था। इससे नकली घी तैयार कर कंटेनर में भरा जा रहा था। इस कारोबार को अंजाम देने वाले युवक से पूछताछ की गई तो महाराष्ट्र का रहने वाले युवक ने न सिर्फ इस कारोबार की सच्चाई का खुलासा किया बल्कि ये भी कहा कि बहुत से लोग अवैध काम करते है तो वो भी कर रहा है। युवक ने बताया कि घी नवरात्र के समय मंदिरो में सप्लाई करने के लिए तैयार किया जा रहा था। Chhattisgarh 

नकली घी बनाने के ठिकाने पर जब प्रशासन व खाद्य व औषधि विभाग की टीम मौके पर पहुची तो यहां मिलावट का काम जारी था। यहां न तो कोई लाइसेंस मिला और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा गया था। सबसे बड़ी बात ये की यहां बनाये गए नकली घी के टीन में ये मार्क भी नही किया गया था कि ये खाने योग्य नही है। ऐसे में आशंका है कि नकली घी को खाने के लिए भी सप्लाई किया जाता होगा। प्रशासन व खाद्य औषधि विभाग की टीम ने नकली घी को जब्त करने की बात स्वीकार किया।  Chhattisgarh 

Related Articles

Back to top button