Sukma Encounter: मुख्यमंत्री साय ने मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत को किया नमन
Sukma Encounter: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में 3 जवानों की शहादत को नमन किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने नये कैंप बनाये जा रहे हैं।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में कर्मचारी जगत के लिए जल्द लागू हो मोदी की गारंटी
जिससे नक्सली बौखलाये हुए हैं और कायराना हरकत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर स्थिति में अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। हम माओवादी आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई दृढ़ता से जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश शहीद जवानों के परिवारजनों के साथ है। ज्ञात हो कि सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नया कैंप स्थापित किया गया था। कैंप के नजदीक जोनागुडा-अलीगुडा की ओर गश्त के लिए कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान निकले थे। (Sukma Encounter)
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में 17 दिसंबर को नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था. यहां नक्सलियों के हौंसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 1 महीने में 6 हमले कर चुके हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान भी लोगों की हत्याएं कीं. (Sukma Encounter)