छत्तीसगढ़

श्री रामलला दर्शन योजना : कोरिया जिले से 102 श्रद्धालु करेंगे रामलला के दर्शन

कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंड़ी दिखाकर किया श्रद्धालुओं को रवाना

Shri Ramlala Darshan Yojana : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में श्रीरामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिले के 102 श्रद्धालुओं को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े, जनपद पचायत अध्यक्ष बैकुण्ठपुर श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, गणमान्य नागरिक कृष्ण बिहारी जायसवाल ने तीर्थयात्रियों को पुष्प भेंट कर मंगलमय यात्री की शुभकानाएं दी एवं हरी झंड़ी दिखाकर अम्बिकापुर के लिए रवाना किया। दर्शनार्थी अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन से आस्था स्पेशल विशेष ट्रेन से दोपहर 12:00 बजे अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए।

श्रीरामलला दर्शन (Shri Ramlala Darshan Yojana) हेतु जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर ग्रामीण से 50 एवं सोनहत से 22, नगरपालिका बैकुण्ठपुर से 17, चरचा से 10 एवं 3 अनुरक्षक अधिकारी भेजे गए है। बता दें कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। (Shri Ramlala Darshan Yojana)

Related Articles

Back to top button