छत्तीसगढ़मोटिवेशनल

सद्गुरू कबीर ने समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम किया – मुख्यमंत्री बघेल

सद्गुरू कबीर आश्रम सेलुद के संत समागम कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि संत कबीर (Sadguru Kabir) ऐसे महान संत थे, जिन्होंने समाज में फैले सामाजिक आडम्बर व अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया और समाज को जागरूक कर एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि 650 वर्ष बीतने के बाद भी उनकी वाणी आज भी प्रासंगिक है। श्री बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सेलूद के सद्गुरू कबीर आश्रम में आयोजित संत समागम को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सद्गुरू कबीर आश्रम में डोम निर्माण की घोषणा की।

यह भी पढ़े :- समाज के नवनिर्माण में ’नशा मुक्ति अभियान’ एक सराहनीय पहल – मुख्यमंत्री बघेल

मुख्यमंत्री ने कहा कि सद्गुरू कबीर प्रेम के अनुरागी थे। वे जाति, धर्म से परे मानव से मानव को जोड़ने और उन्हें एकसूत्र में बांधने का काम किया। संत कबीर की वाणी, दोहों के माध्यम से अनंत काल तक समाज के पथ प्रदर्शन करते रहेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी सन्तांे के बताए मार्ग पर चल कर शिक्षा, स्वास्थ व संस्कृति आदि क्षेत्रों में कार्य कर रही है। Sadguru Kabir

इससे पहले संत समागम में मुख्यमंत्री ने सद्गुरू कबीर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम स्थल मंे साहित्य वेदान्ताचार्य सुकृत साहेब शास्त्री, संचालक छोटे महन्त परमेश्वर दास साहेब, अध्यक्ष सन्त भूपत साहेब, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष अश्विनी साहू व अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। Sadguru Kabir

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button