निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों का लिया जायजा, अफसरों को दिए ये निर्देश
आयोग ने कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने रायपुर में विधानसभा चुनाव 2023 (assembly elections 2023) की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने एनफोर्समेंट एजेंसियों की बैठक में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह के मतदाता प्रलोभन की गतिविधियों पर सख्ती से पेश आना होगा। अफसर इसकी कार्ययोजना अभी से बना लें।
यह पढ़े :- संभाग के प्रथम स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय का हुआ लोकार्पण
बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा (assembly elections 2023) की तैयारियों के संबंध में आयोग को अवगत कराया। बूथों की जानकारी से लेकर अभी मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने, मतदान की प्रक्रिया और इसके बाद मतगणना तक की संपूर्ण जानकारी दी। आयोग के समक्ष नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा के लिहाज से बलों की मांग आदि पर चर्चा हुई। नोडल अधिकारी पुलिस ओपी पाल ने चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के संबंध में आयोग को अवगत कराया।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा ने बाहरी व्यक्तियों को गलत तरीके से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की शिकायत की। सांसद व प्रदेश निर्वाचन समिति के संयोजक सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और प्रदेश निर्वाचन समिति के सह-संयोजक डा. विजयशंकर मिश्रा ने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम से शिकायत पत्र सौंपा।
नेताओं ने बताया कि कई स्थानों से बूथ लेवल आफिसर द्वारा निर्धारित स्थानों पर उपस्थित रहने के बजाय कार्यालयीन समय के बाद अनधिकृत व्यक्तियों से थोक रूप में फार्म प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही गलत व बाहरी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने की गंभीर शिकायतें मिल रही है। भाजपा ने गलत नाम को विलोपित करने और नए नाम जोड़ने के समय को 31 अगस्त के बाद 15 दिन और बढ़ाने की मांग की।
भाजपा की शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हर राजनैतिक दल चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए, लेकिन चुनाव के तीन महीने पहले ही भाजपा ने मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया का विरोध करना शुरू कर दिया है। यह भाजपा की राज्य में खस्ता हाल को प्रदर्शित करता है। मतदाता सूची की प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत भाजपा का दिमागी फितूर है। assembly elections 2023