छत्तीसगढ़

Raipur Police : रायपुर के 12 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बने ‘कॉप ऑफ द मंथ’

Raipur Police : रायपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर बारह पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ सम्मान से नवाजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस पुरस्कार की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित करना और उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करना है। (Raipur Police)

यह भी पढ़े :-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिट्ठी लिखकर भूपेश बघेल पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है, हार का जिम्मेदार ठहराया है उसका जवाब कब देंगे भूपेश: भरत वर्मा

रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा को उनके जिम्मेदारी से कार्य और बेहतर बल प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया है। वहीं, निरीक्षक दुर्गेश रावटे को नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम और प्रभावी कार्यवाही के लिए चुना गया है। (Raipur Police)

सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची
रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा (रायपुर पुलिस लाइन) – लगन और जिम्मेदारी से कार्य करने और बेहतर बल प्रबंधन के लिए।
निरीक्षक दुर्गेश रावटे (थाना प्रभारी टिकरापारा) – नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम और प्रभावी कार्यवाही के लिए।
एसआई यू.एन. शांत (थाना अभनपुर) – अवैध शराब जब्ती।
आरक्षक धनेश रात्रे – चार पहिया वाहन में गांजा बरामद।
सऊनि सोबवंत सिंह रावत (कार्यालय सीएसपी कोतवाली) – सौंपे गए कार्यों का उत्कृष्ट निर्वहन।
आर. भूपेंद्र कुमार मिश्रा (एसीसीयू) – चोरी के आरोपी को पकड़ने और 12 लाख रुपये की मशरुका बरामद करने के लिए।
प्र.आर रविकांत पांडे (एसीसीयू) – 30 लाख रुपये की मशरुका बरामद करने के लिए।

सऊनि अतुलेश राय और आर. अरुण कुमार ध्रुव (थाना टिकरापारा) – महिला के शव की शीघ्र पहचान और आरोपियों की गिरफ्तारी।

आर. सुरेंद्र सिंह (थाना खरोरा) – दो चोरी के मामलों में आरोपी को पकड़ने और मशरुका बरामद करने के लिए।
आर. प्रमोद चंदेल (थाना न्यू राजेंद्र नगर) – चोरी के आरोपी को पकड़ने और एक्टिवा की बरामदगी।

आर. मोह. राजिक (एसीसीयू) – एमडी ड्रग्स के सिंडिकेट पर कार्रवाई।

इन सभी कर्मचारियों को नगद ईनाम, गुड सर्विस एंट्री, और प्रशस्ति पत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और जिले के सभी थानों और चौकियों के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगाया जाएगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा, जबकि अवैध काम में लिप्त और अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

तीन आरक्षक सस्पेंड
कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और अशोभनीय आचरण के कारण तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर लाईन अटैच किया गया है। प्रधान आरक्षक यूसुफ खान (कबीरनगर थाना) को आम जन के साथ मारपीट और अशोभनीय आचरण के लिए सस्पेंड किया गया। रक्षित केन्द्र रायपुर से मुल्जिम पेशी कराने गए आरक्षक विकास अग्रवाल और आरक्षक शिवानंद साहू को उनकी अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने पर निलंबित कर जांच आदेशित की गई है।

इस अवसर पर अन्य कार्यालयीन अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button