छत्तीसगढ़

पुलिस ने किया देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले 14 ठग को गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर स्थित संजय नगर निवासी प्रार्थिया ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट कराई है कि वे बिजली विभाग से डिप्टी जनरल मैनेजर के पद से रिटायर हैं। उनको बेवजह बीमा पॉलिसी खरीदने के नाम पर ठगा गया।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थिया को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से बार-बार फ़ोन कर धोखाधड़ी की गई और उन्हें बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगा गया। इसमें प्रार्थिया ने उसकी पुरानी बीमा पॉलिसी का उपयोग करके नई बीमा पॉलिसी बनवाने के बहाने सभी पॉलिसी के पैसे एक साथ देने का झांसा दिया गया। इसके बाद, ठगों ने फर्जी कागजात बनाकर प्रार्थिया को ठगा और उससे लगभग 70 लाख रुपये की राशि जमा कराई।

यह भी पढ़े :- नए वित्त मंत्री का पहला बजट है, नकारात्मक टिप्पणी नहीं करूंगा : TS सिंहदेव

प्रार्थिया ने इस घटना की रिपोर्ट करते हुए थाना टिकरापारा में अपराध के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की खोज में कार्रवाई की है और 14 ठगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, पुलिस ने उनके कब्जे से बहुत सारी ठगी से जुड़ी सामग्री भी जब्त की है। आरोपियों द्वारा अनेक राज्यों में करोड़ों रुपये की ठगी करने की घटना की जानकारी भी मिली है, और इसकी जांच जारी है।”

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्तीराजेश चैधरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी टिकरापारा एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर कॉल आया था।

Related Articles

Back to top button