देश दुनिया

पीएम मोदी ने बनास डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन, बोले- ‘बिना बनारस आए मन नहीं लगता

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार (22 फरवरी) को करखियांव में बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी वाराणसी के करखियांव स्थित बनास डेयरी के प्लांट पहुंचे. यहां उन्हाेंने प्लांट के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इसके साथ ही पीएम ने काशी को 13 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की. उन्होंने कहा कि अब बनारस आए बिना मन नहीं लगता है. 10 साल पहले आप लोगों ने मुझे सांसद बनाकर दिल्ली भेजा था. पिछले 10 साल में आप लोगों ने मुझे बनारसी बना दिया है. पीएम ने कहा कि आज मैंने बनारस और पूर्वांचल के विकास के लिए 13 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. पीएम ने कहा कि पूर्वी यूपी में ये परियोजनाएं विकास की राह बनेंगी. इन योजनाओं के जरिए पूर्वांचल में नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे.

इससे पहले पीएम मोदी ने आज बीएचयू में सांसद संवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इसके अलावा संत रविदास की जयंती पर उनकी 25 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया और लंगर का प्रसाद खाया. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को 14 हजार करोड़ की सौगात देंगे.

अपने भाषण में पीएम ने आगे कहा कि बनास डेयरी में पशुपालक परिवारों से बात करने का मौका मिला. दो साल पहले दिए मेरे सुझाव के बाद गीर गायों की संख्या 350 तक पहुंच गई है. जिससे दूध में वृद्धि हो रही है. आज दुग्धपालक हमारी बहनें लखपति दीदी बन रही हैं. PM Modi Varanasi Visit

पीए मोदी कहा कि पहले बनारस जाम से  जूझता था. जितना समय दिल्ली जाने में नहीं लगता था उससे ज्यादा समय फ्लाइट पकड़ने में लग जाता था. कल रात में पैदल चलकर मैंने फुलवरिया फ्लाइओवर देखा. आज बनारस की रफ्तार कई गुना बढ़ने लगी है.

छोटे उद्यमियों का हूं ब्रांड एंबेडर- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- “मैं जब लोकल से वोकल कहता हूं तो मैं बुनकरों, छोटे उद्यमियों का ब्रांड एंबेडर बन जाता हूं. मैं टूरिज्म को बढ़ावा देता हूं. जब से विश्वनाथ धाम का पुर्ननिर्माण हुआ है, तब से 12 करोड़ लोग काशी आ चुके हैं. इससे होटल, ढ़ाबा, फूल माला सभी कारोबार से जुड़े लोगों की आय बढ़ी है.” PM Modi Varanasi Visit

Related Articles

Back to top button