छत्तीसगढ़

‘पौधा तुंहर दुआर‘‘: निःशुल्क पौधा घर पहुंच सेवा का शुभारंभ

रायपुर : पौधा तुंहर दुआर ( Paudha Tuhar Duar )कार्यक्रम के तहत आज रायगढ़ वन मंडल अंतर्गत रायगढ़ नगर निगम वासियों हेतु निःशुल्क पौध वितरण का शुभारंभ किया गया। इसके तहत एक जुलाई से 31 जुलाई तक निःशुल्क पौधा का वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़े : – National Doctors Day: वनांचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदलती तस्वीर

वन मंडलाधिकारी रायगढ़ स्टायलो मण्डावी ने बताया कि इच्छुक हितग्राही कार्यालीन दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक टोल-फ्री नंबर +91-18002332631 में कॉल करके अपना पूरा नाम/पता दर्ज कराये और इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि वृक्षारोपण के माध्यम से शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में अहम भागीदारी भी निभाये। ( Paudha Tuhar Duar )

यह भी पढ़े : – कोई मतदाता सूची में नाम कटे होने और जुड़वाने का दावा करे तो रहें सावधान ,ऑनलाइन भर सकते हैं फॉर्म

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात् गांधी चौक से हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना किया गया एवं नगरवासियों को पौधों का वितरण किया गया। ( Paudha Tuhar Duar )

Related Articles

Back to top button