छत्तीसगढ़

बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए छात्र ही नहीं शिक्षक भी करें मेहनत : कलेक्टर

जगदलपुर । कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए छात्रों के साथ शिक्षकों को मेहनत करने की आवश्यकता है। शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए और बच्चों के परिणाम बेहतर हो इसके लिए एक्सट्रा क्लास लेकर पढ़ाई करवाएं। उन्होंने स्कूलों के कक्षा दसवीं व बारहवीं के तीन वर्षो के परीक्षा परिणामों के आधार पर समीक्षा कर परीक्षा परिणामों में सुधार करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इस संबंध में संबंधित स्कूलों के प्राचार्य से परिणामों में कमियों का संज्ञान लिया और परीक्षा परिणाम पूर्व वर्ष के परिणामों से बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी भी दी कि परीक्षा परिणाम के आधार पर अच्छे शिक्षकों को मुख्य मार्ग में पदस्थ किया जाएगा और कमजोर शिक्षकों को अंदरूनी इलाकों में पोस्टिंग दी जाएगी।

कलेक्टर ने जिले में स्कूलों से ड्रॉप आउट बच्चों से शाला त्यागने की वजह को जानकर उनकी समस्याओं की समाधान करवाने पहल की जाए। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य और साक्षर भारत के अधिकारियों को विशेष प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर विजय बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के तोकापाल, दरभा, बस्तानार, लोहण्डीगुड़ा के बीईओ, स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक ली। उन्होंने ट्रांजेक्सन रेट में मीडिल स्कूल में दर्ज बच्चे हायर स्कूल में उनकी संख्या में कमी का वजह का संज्ञान लिया। कलेक्टर ने कहा कि बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ रहे इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य को होनी चाहिए। उन्होंने तोकापाल, बास्तानार, दरभा के स्कूली बच्चों में कमी लोहण्डीगुड़ा में अधिक दर्ज संख्या का डाटा का अवलोकन तीनों विकासखंड में सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी बोर्ड परीक्षा की आवश्यक तैयारियों व व्यवस्था के लिए निर्देशित किए। स्कूलों के पढ़ाई व्यवस्था सुधार के लिए बीईओ को लगातार भ्रमण करने कहा गया।

Related Articles

Back to top button