छत्तीसगढ़मोटिवेशनल

‘‘पद्म विभूषण‘‘, ‘‘पद्म भूषण‘‘ तथा ‘‘पद्म श्री‘‘ पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित

बलरामपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला (Padma Awards Series)के तहत ‘‘पद्म विभूषण‘‘ ‘‘पद्म भूषण‘‘ तथा ‘‘पद्म श्री‘‘ पुरस्कारों के लिए वर्ष 2024 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन www.padmmaward.gov.in के माध्यम से चाही गई है।

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में हाथियों के मूवमेंट की हाईटेक मॉनिटरिंग , ग्रामीणों को मोबाइल पर मिल रहा है अलर्ट

पुरस्कार के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित आपके जिले के योग्य/पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव गृह मंत्रालय भारत शासन के संलग्न प्रपत्र में दिए गए निर्देशानुसार 16 अगस्त 2023 तक नामित व्यक्तियों की जानकारी की प्रति संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर को जानकारी भेजने हेतु निर्देश प्राप्त है। (Padma Awards Series)

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में गौठान बना महिलाओं के लिए रोजगार का जरिया

जिले के अंतर्गत ‘‘पद्म विभूषण‘‘, ‘‘पद्म भूषण‘‘ तथा ‘‘पद्म श्री‘‘ पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित पुरस्कार के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदंड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित जानकारी जिले के योग्य/पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव गृह मंत्रालय भारत शासन के के पत्र में दिये गए निर्देशानुसार 10 अगस्त 2023 समय शाम 05:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बलरामपुर में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में सम्पूर्ण जानकारी के लिए कार्यालयीन सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। (Padma Awards Series)

Related Articles

Back to top button