छत्तीसगढ़

Nand Kumar Sai joins Congress : बीजेपी को बड़ा झटका, नंदकुमार साय ने थामा कांग्रेस का दामन

Nand Kumar Sai joins Congress : दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ले ली. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, प्रेम साय सिंह टेकाम समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में साय ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें : Bore Basi Day : बोरे-बासी एक सस्ता पौष्टिक सुपर फ़ूड , बोरे- बासी ठंडा ठंडा कूल-कूल

भूपेश बघेल ने पार्टी दफ्तर राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कहा, जहा पहुंचना था वे पहुंच गए नंदकुमार साय। प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के तमाम दिग्‍गज नेता मौजूद हैं। Nand Kumar Sai joins Congress

कांग्रेस पार्टी मुख्‍यालय का नजारा बदला-बदला नजर आ रहा है। नंदकुमार साय के स्‍वागत को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने जोर-शोर से तैयारियां कर रखी है। नंदकुमार साय के लिए एक विशेष माला तैयार किया गया है।दफ्तर के बाहर ढोल-ताशा बजाए जा रहे हैं।

नंदकुमार साय ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस भी बदल दिया है

कांग्रेस विधायक ने कहा कि नंदकुमार साय का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है। BJP में आदिवासी नेताओं की उपेक्षा हो रही है। BJP के कुछ नेता भी पार्टी छोड़ सकते हैं। समय आने पर सब मालूम हो जाएगा। वहीं, नंदकुमार साय ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस भी बदल दिया है। उन्होंने लिखा है कि ‘उम्र नहीं है, बाधा मेरी…मेरे रक्त में अब भी ताप है। नंदकुमार साय आज 11 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे। छग कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा – आज (सोमवार) 1 मई, सुबह 11:00 बजे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय, राजीव भवन रायपुर में एक प्रख्यात व्यक्तित्व कांग्रेस में शामिल होगा। कहा जा रहा है कि नंद कुमार सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।

BJP नेताओं ने की मनाने की कोशिश

इससे पहले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय एवं संगठन महामंत्री पवन साय ने नंदकुमार साय के निवास पर जाकर भेंट करने का प्रयास किया, वहां जानकारी दी गई कि वह दिल्ली में हैं। उनसे फोन से संपर्क करवाने का निवेदन किया गया। उन्‍हें सूचना दे दी गई परंतु उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। भाजपा नेताओं ने बताया कि निवास पर नंदकुमार साय के बेटे से मुलाकात हुई। लगभग 2 घंटे उनके निवास पर रहकर फोन से कुछ संदेश उन तक और पहुंचे परंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। आगे भी उनसे संपर्क करने का प्रयास जारी रहेगा। Nand Kumar Sai joins Congress

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button