देश दुनिया

बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आई बस, 5 की मौत, 10 घायल

गाजीपुर में हुए बस हादसे पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने दुख जताया है. घटना में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों के मऊ के अस्पतालों में भी भेजा जा रहा है. हादसे के बाद हाईटेंशन तार और करंट के कारण लोग दूर से बस को जलता देखते रहे. घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गई. जिसके बाद करंट को बंद किया गया. जिसके बाद लोग बस के पास पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे.

यह भी पढ़े :- मुख्यमंत्री साय ने बाल विवाह रोकने महिलाओं को दिलाई शपथ, संकल्प पत्र पर किए हस्ताक्षर

बस में सवार थे कुल 35 लोग

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान बस में कुल 35 लोग सवार थे. बस मरदह थाना क्षेत्र में मऊ से बारातियों को लेकर जा रही थी. इस दौरान अचानक बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिर गई. बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलता ही मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button