कॅरियर टिप्सछत्तीसगढ़

महासमुंद : थल सेना एवं वायु सेना में अग्निवीर भर्ती संबंधी कार्यशाला का आयोजन

Agniveer Recruitment in Air Force :  स्थानीय वनरक्षक प्रशिक्षण शाला महासमुंद में जिला शिक्षा अधिकारी मती मीता मुखर्जी के अध्यक्षता में थल सेना एवं वायु सेना में महासमुंद जिला के विभिन्न योग्य प्रतिभागियो को भाग लेने संबंधी तथा अग्निवीर भर्ती के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े :- जब शिक्षा और संस्कार मिलते हैं, तब एक व्यक्ति बेहतर इंसान बनता है : शिक्षा मंत्री अग्रवाल

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी रेखराज शर्मा, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सु अंजलि बरमाल, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी मती अवंती यादव, सेवानिवृत्ति सैनिक शेष नारायण साहू एवं जिले भर से आए व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में रेखराज शर्मा के द्वारा अग्नि वीर भर्ती की जानकारी प्रारंभ से लेकर के अंत तक विस्तार पूर्वक बताया गया। तकनीकी जानकारी शेषनारायण साहू सेवानिवृत्ति सैनिक द्वारा प्रदान किया गया जिला शिक्षा अधिकारी मुखर्जी मैडम द्वारा समस्त व्यायाम शिक्षकों को इस कार्य हेतु प्रेरित किया गया एवं सबसे ज्यादा पंजीयन करने वाले व्यायाम शिक्षको को 15 अगस्त पर सम्मानित करने की घोषणा किए एवं इस अवसर पर सहायक क्रीडा अधिकारी बरमाल मैडम द्वारा सभी व्यायाम शिक्षकों को अपने स्कूल , गांव व आसपास के सभी योग्य प्रतिभागियों से संपर्क कर उन्हें अग्नि वीर भारती 2024 के बारे में बताने एवं प्रेरित करने के लिए कहा गया। Agniveer Recruitment in Air Force

कनिष्ठ रोजगार अधिकारी मती अवंती यादव के द्वारा भी थल सी वायु सेवा में अग्नि वीर भर्ती संबंधी जानकारी की विभिन्न पहलुओं को बताया गया। Agniveer Recruitment in Air Force

Related Articles

Back to top button