छत्तीसगढ़

Loksabha Election: बस्तर में बोले PM कांग्रेसी मेरा सिर फोड़ना चाहते हैं, मैं इनसे नहीं डरता

Loksabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर ​​​​​​जगदलपुर पहुंचे। जहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए आमाबाल गांव पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस के मूड फोड़ने वाले बयान पर कहा कि, यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है।

यह भी पढ़े :- राजनैतिक दलों के मध्य हुआ ईवीएम एवं वीवी पैट का रेण्डमाईजेशन

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, जब तक गरीबों की चिंता दूर नहीं करूंगा तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। आज गरीब कह रहा है कि, खर्च कम कराए बचत बढ़ाए… बार-बार फिर और एक बार मोदी सरकार। कोरोना काल में मैने कहा था की, मैं देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं। मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगाया और गरीबों को मुफ्त राशन की दुकानें खुलवाई। उन्होंने आगे कहा कि, मुफ्त राशन और मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए 4 लाख करोड़ खर्च की गई और आगे भी मुफ्त राशन की योजना जारी रहेगी। (Loksabha Election)

कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बन गया था देश की पहचान

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार देश की पहचान बन गई थी। दिल्ली से 1 रुपए निकलता था और 15 पैसा गांव तक पहुंचता था। हमनें 34 लाख करोड़ रुपए लाभार्थियों के बैंक खाते भेजे हैं। दिल्ली से पूरा पैसा निकलकर लोगों के खातों में पहुंचा है। यहां के युवाओं को जिसने धोखा दिया है। उनकी तेजी से जांच हो रही है। यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया हैं और उन्होंने बचाने का काम किया।

आदिवासी समाज का उत्थान करना है

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मैंने 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का फैसला किया है। आदिवासी समाज का उत्थान करना है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा एकलव्य कॉलेज है। जिसको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी ने पूजा है। 24 हजार करोड़ की पीएम जन मन योजना शुरू की गई। इससे आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाया जाएगा। मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है और आपके पूरे परिवार को विकसित बनाना है। छत्तीसगढ़ से मेरा इतना प्यार है कि देश के कई प्रधानमंत्री से भी ज्यादा मैं यहां आया हूं। आप अपने परिवार से मेरा राम-राम कहना। (Loksabha Election)

Related Articles

Back to top button