इन्फर्मेशन

Kartik Purnima 2024 Subh Yog Upay: कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें यह उपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मनचाहे फल की होगी प्राप्ति

Kartik Purnima Subh Yog Upay : कार्तिक पूर्णिमा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण चमक के साथ आकाश में जगमगाता है और चारों ओर प्रकाश का वातावरण होता है. इसीलिए इसे प्रकाश का पर्व भी कहा जाता है. कार्तिक पूर्णिमा को बहुत पवित्र पर्व माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा और दान करने से कई गुना पुण्य मिलता है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान और पूजा करने से सभी पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Chhattisgarh : पीएम जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लोग हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित

कार्तिक पूर्णिमा से कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं. जैसे कि भगवान कृष्ण ने इसी दिन गीता का उपदेश दिया था. कार्तिक पूर्णिमा को भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. इस दिन लोग नदियों में स्नान करते हैं, दीपदान करते हैं और भजन-कीर्तन करते हैं. इस दिन दान करना बहुत पुण्यदायी होता है. इस दिन भगवान विष्णु, भगवान शिव और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन विशेष संयोग बन रहा है. (Kartik Purnima Subh Yog Upay)

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि 15 नवंबर को सुबह 06 बजकर 19 मिनट से शुरू हो रही है और इस 16 नवंबर को सुबह 02 बजकर 58 पर समापन होगा. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का शुभ मुहूर्त सुबह 04 बजकर 58 मिनट से सुबह 5 बजकर 51 मिनट तक है. सत्यनारायण भगवान की पूजा का समय सुबह 06 बजकर 44 मिनट से सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.

कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहा खास संयोग

कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रमा और मंगल एक दूसरे की राशि में रहेंगे. कार्तिक पूर्णिमा पर देर रात गजकेसरी राजयोग बन रहा है. इस दिन बुधादित्य राजयोग भी बन रहा है. उसके बाद 30 वर्ष बाद कार्तिक पूर्णिमा पर शश राजयोग का निर्माण होगा. शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के दिन आप जो भी कार्य या दान करेंगे उसका सौ गुना फल मिलेगा.

इन चीजों का करें दान

अन्न: गरीबों को अन्न दान करना सबसे अच्छा माना जाता है.
वस्त्र: जरूरतमंदों को वस्त्र दान करें.
धन: अपनी सामर्थ्य के अनुसार धन दान करें.
फल: फल दान करने से भी पुण्य मिलता है.
तिल: कार्तिक पूर्णिमा पर तिल का दान करें.
गुड़: गुड़ का दान करने से घर से दरिद्रता भी दूर होती है.

कार्तिक पूर्णिमा का महत्व

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सभी गंगा घाट पर आकर दीप जलाकर अपनी खुशी को दर्शाते हैं. इसलिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीप दान करने का बहुत महत्व होता है. इस दिन नदी और तालाब में दीप दान करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और व्यक्ति कर्ज से भी मुक्त हो जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों से बनाया हुआ तोरण जरूर बांधे और उसके चारों ओर दीपक जलाएं. इससे जीवन में आने वाली बाधाओं से लोगों को मुक्ति मिलती है. (Kartik Purnima Subh Yog Upay)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button