Karnataka Elections 2023: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, कहा- हर वर्ग का रखेंगे ख्याल
Karnataka Elections 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम कर्नाटक की जनता को किए गए वादों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। इस दौरान खरगे ने पुरानी पेंशन योजना पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर इसे बहाल करने का काम किया जाएगा।
साल 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। खरगे ने कहा कि बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष खरगे के अलावा पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ ही अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे। Karnataka Elections 2023
यह भी पढ़ें : IPL 2023 : विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई, BCCI ने सुनाई कड़ी सजा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, “मैं छठी गारंटी देता हूं कि सभी वादों को सरकार गठन के पहले दिन, मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा पारित किए गए अन्यायपूर्ण सभी कानूनों तथा अन्य जन विरोधी कानूनों को सत्ता में आने के एक वर्ष के भीतर ही रद्द कर दिया जाएगा.”
कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की बड़ी बातें
कर्नाटक कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना पर (OPS) पर भी विचार करने का वादा किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उसकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी. कांग्रेस ने परिवार की हर महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रति माह की देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सभी महिलाओं के लिए मुफ्त बस पास, स्नातकों के लिए 3000 रुपये और डिप्लोमा धारकों के लिए 1500 रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता, 10 किलो मुफ्त चावल देने की घोषणा की है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल, पीएफआई और ऐसे ही “नफरत पैदा करने वाले” अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है. कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण को 15% से बढ़ाकर 17%, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण 3% से 7% करने और 4% अल्पसंख्यक आरक्षण को बहाल करने को कहा है. Karnataka Elections 2023