सीएसआर फंड से जशपुर को 61 करोड़ रूपए मिला पहली बार : अस्पताल और तीरंदाजी केंद्र और स्कूल भवनों का होगा निर्माण

रायपुर। जशपुर जिले के विकास के लिए पहली बार सीएसआर फंड (CSR Fund) से 61 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल सुविधाओं का बड़ा ढांचा खड़ा होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले ने महज दो साल में विकास की नई ऊँचाई छूना शुरू कर दिया है।
जशपुर मुख्यालय में 100 बिस्तर वाला स्व. जगदेव राम उरांव स्मृति चिकित्सालय 35 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, आईसीयू, डायलिसिस और आपातकालीन चिकित्सा जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। 2026 तक अस्पताल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
20 करोड़ से तीरंदाजी केंद्र
एनटीपीसी के सीएसआर फंड से 20.53 करोड़ की लागत पर सन्ना में आवासीय तीरंदाजी केंद्र बनेगा। यहां खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण और आधुनिक संसाधन मिलेंगे। मुख्यमंत्री का लक्ष्य पहाड़ी कोरवाओं की पारंपरिक धनुर्विद्या को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर तक पहुँचाना है।
8 स्कूल भवनों का निर्माण
सीएसपीटीसीएल के सीएसआर फंड से 6.19 करोड़ रुपए में जिले के विभिन्न ब्लॉकों—पंडरीपानी, गारीघाट, कंदईबहार, बांसबहार, गिनाबहार, लोधमा, टटकेला और दुलदुला—में नए स्कूल भवन बनेंगे। इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा मिलेगी।



