खेल जगत

IND vs ENG: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ 434 रन के बड़े अंतर से दर्ज की जीत

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ने 434 रन के बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम किया है. मुकाबले में यशस्वी जयस्वाल भारत की जीत के हीरो रहे. खिलाड़ी ने 236 गेंद में 214 रन बनाए. जिसमें 14 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा. रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए. जडेजा ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. टीम इंडिया इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. इस दौरान कप्तान रोहित ने 196 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए. उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा ने 225 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 66 गेंदों में 62 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने 46 रनों का योगदान दिया. 

यह भी पढ़े :- आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का देश व समाज के लिए योगदान युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा : मुख्यमंत्री साय

वहीं दूसरी पारी भारत ने 430 पर घोषित की जिसमें यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया. शुभमन गिल ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 151 गेंदों में 91 रन बनाए. सरफराज इस पारी में भी कमाल खेले. उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 68 रन बनाए. सरफराज ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.

जिसके जवाब में इंगलैंड की टीम पहली पारी में 319 और दूसरी में 122 रन पर ही ढ़ेर हो गई. दूसरी पारी में टीम पूरी तरह बिखर गई. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने पहली पारी में शतक जड़ा. उन्होंने 151 गेंदों का सामना करते हुए 153 रन बनाए. इस दौरान 23 चौके और 2 छक्के लगाए. बेन स्टोक्स ने 89 गेंदों में 41 रन बनाए. ओली पोप ने 39 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. इस तरह भारत ने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी 434 रन से जीत हासिल की. IND vs ENG:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button