छत्तीसगढ़

जूनियर डॉक्टरों का बढ़ा स्टाइफंड, मुख्यमंत्री बघेल ने दी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल  (junior doctors strike) के बाद सरकार ने उनके स्टाइफंड बढ़ाने का फैसला ले लिया है। इस संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को लिए गए फैसले की जानकारी दी। जूनियर डॉक्टरों के हित में ये एक बड़ा निर्णय है। junior doctors strike

सीएम बघेल ने इस फैसले को साझा करते हुए ट्वीटर पर लिखा “साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। junior doctors strike

यह भी पढ़े :- एडिशनल जज दीपक तिवारी बने हाई कोर्ट के स्थायी जज

शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी

पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह
पीजी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह
एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह”

Related Articles

Back to top button