बच्चों को पगड़ी बांधने, गुरु इतिहास व मर्यादा की दी शिक्षा, विजेता पुरस्कृत
बिलासपुर । सिख मिशन छत्तीसगढ,़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा आयोजित 20 दिवसीय गुरमत सिखलाई कैंप का समापन हो गया। इस गुरमत कैंप में लगभग 110 बच्चों ने एवं बड़ों ने भाग लिया जिसमें इन्हें गुरुमुखी लिपि, पाठ शुद्ध करना, पगड़ी बांधने, गुरु इतिहास व मर्यादा की शिक्षा दी गई। इन बच्चों को प्रशिक्षित करने विशेष रूप से एसजीपीसी से प्रचारक भाई हरपाल सिंह एवं भाई सुखवंत सिंह आए हुए थे।
समापन समारोह में बच्चों के लिए पगड़ी एवं दुमाला प्रतियोगिता एवं लेक्चर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। गुरु इतिहास से संबंधित जानकारी साझा की। समारोह में विशेष रूप से सिख मिशन छत्तीसगढ़ के हेड सरदार गुरमीत सिंह सैनी एवं उनकी टीम से भाई जरनैल सिंह ने अपनी हाजिरी लगाई और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। समारोह में पिछले दिनों हुई लिखित परीक्षा, लेक्चर, पगड़ी एवं दुमाला प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को समान चिन्ह एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। छत्तीसगढ़ सिख मिशन की ओर से 3 वर्गों में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई। दयालबंद गुरुद्वारे में हुई 16 से 20 वर्ग वर्ष के वर्ग में गुर शीत कौर सलूजा पिता जसपाल सिंह सलूजा माता रीनू सलूजा बिलासपुर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।विजेताओं को धर्म प्रचार कमेटी छत्तीसगढ़ सिख मिशन के गुरमीत सिंह सैनी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में इनका रहा योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष मनदीप सिंह गंभीर, अमरजीत सिंह दुआ ,सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ,जोगिंदर सिंह गंभीर ,नरेंद्र पाल सिंह गांधी, जसबीर गांधी ,गुरमीत सिंह जुनेजा, हेड ग्रंथी भाई मान सिंह जी ,चरणजीत सिंह गंभीर एवं अन्य सभी प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने अपनी हाजिरी लगाई एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल से अध्यक्ष दलजीत कौर सलूजा, हरमीत कौर गंभीर, मनप्रीत कौर मक्कड़ आदि का योगदान रहा। मक्कड़ सुखनीत कौर, जसमीत कौर, संदीप कौर, अंजलि सलूजा, श्वेता कौर ,मनीषा खनूजा एवं संस्था के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग दिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
डॉ. शिखा को फुलब्राइट नेहरू पोस्ट फैलोशिप
बिलासपुर ञ्च पत्रिका. शहर की डॉ. शिखा दीक्षित फुलब्राइट नेहरू पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप से सम्मानित हुईं हैं। फुलब्राइट पोस्ट फैलोशिप कार्यक्रम में वह पादप रोगों पर अपने शोध को आगे बढ़ाने के लिए कोलोराडो स्टेट विश्वविद्यालय अमेरिका में कार्य करेंगी। बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ. शिखा दीक्षित बिलासपुर निवासी हेमलता दीक्षित की सुपुत्री हैं। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल बिलासपुर से पूरी की है। डॉ. शिखा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली से पीएचडी गोल्ड मेडलिस्ट हैं। डॉ. शिखा ने यह फेलोशिप प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित किया है।
और उन्होंने पिछले कई वर्षों से पादप रोगों की आणविक प्रक्रिया को समझने में अपना समय और श्रम दिया है। फुलब्राइट-नेहरूकार्यक्रम 1950 में शुरू किया गया था ताकि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिल सके। यह दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फेलोशिपों में से एक है जो भारतीय शोधकताअरं को अमेरिका में उनके शोध परियोजना को कान्वित करने की संभावना प्रदान करती है।
मेधावी मेहरप्रीत सिंह दिल्ली में सम्मानित
बिलासपुर ञ्च पत्रिका. कॅरियर वल्र्ड स्कूल लालखदान, बिलासपुर के छात्र मेहरप्रीत सिंह दुआ (खुश दुआ) को 2 जून 2024 को दिल्ली के डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित अवार्ड समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया । सम्मान समारोह में खुश के माता-पिता स गुरजीत सिंह दुआ व सिल्की दुआ भी उपस्थित रहीं। मेहरप्रीत सिंह दुआ ने साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन इंटरनेशनल कामर्स ओलम्पियाड द्वारा आयोजित ओलम्पियाड इंटरनेशनल कंपटीशन में इंटरनेशनल में तीसरा रैंक एवम जोनल रेंक एव छत्तीसगढ़ रैंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।