सराफा बाजार के टूटे सारे रिकॉर्ड ! रॉकेट की रफ्तार से बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें लेटेस्ट कीमत
Gold Silver Price : आज 6 अप्रैल 2023, दिन गुरुवार को सराफा बाजार में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली है। BankBazar.Com के अनुसार, सोने के भाव आज बड़ी तेजी से उछाल में आए हैं। चांदी के दाम भी केंट्रोल से बाहर हो गए हैं। सोने की बात करें तो ये आज, कल के मुकाबले 1,000 रुपये महंगा और चांदी 2,900 रुपये महंगी बिकेगी। जानें आज मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर का लेटेस्ट रेट क्या हैं?
Gold Silver Price : सोना हुआ स्थिर
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड आज 60,040 रुपये में बिकेगा। कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव।
22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 6,004 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 48,032 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 60,040 रुपये
Gold Silver Price : 24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,718 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,744 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,180 रुपये
चांदी के दाम बढ़े
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले 2,900 रुपये की तेजी आई है। ऐसे में इसके बाजार भाव आज कुछ इस तरह होंगे।
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 80.7 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 80,700 रुपये है
Gold Silver Price : बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं। आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है। ये गहनों का रेट नहीं होता। इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है।
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है। इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते।