Gang War in Tihar Jail : तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या
Gang War in Tihar Jail : दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुए गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। टिल्लू पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसे दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नंबर 9 में बंद टिल्लू पर हमला किया था।
जेल अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसकी हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है। Gang War in Tihar Jail
यह भी पढ़ें : IPL 2023 : विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई, BCCI ने सुनाई कड़ी सजा
एडिशनल डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तिहाड़ जेल से डीडीयू अस्पताल लाए गए दो विचाराधीन कैदियों के संबंध में सूचना मिली थी। उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था, बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।
बता दें कि, एक माह में तिहाड़ जेल में दूसरे गैंगस्टर की हत्या की है। टिल्लू की इस हत्या को गोगी की हत्या के बदले के रूप में देखा जा रहा है। Gang War in Tihar Jail
रोहिणी कोर्ट में शूटआउट का मास्टरमाइंड
टिल्लू ताजपुरिया 24 सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट का मास्टरमाइंड था. कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए गैंगस्टर टिल्लू ने दोनों शूटरों को ट्रेनिंग दिलाई थी. वकीलों जैसा दिखने, उनके जैसा प्रोफेशनल व्यवहार करने की ट्रेनिंग हुई थी और आरोपी उमंग के घर हैदरपुर में ट्रेनिंग हुई थे, वह पेशे से वकील है. कोर्ट में हुए शूटऑउट में दोनों शूटर मारे गए थे. मामले में पुलिस की तरफ से 111 पेज की चार्जशीट पेश की गई थी.
कहां पर बंद था टिल्लू
टिल्लू ताजपुरिया जेल के हाई रिस्क वार्ड के ग्राउंड फ्लोर में बंद था. उस पर दूसरे गैंग के दीपक, योगेश उर्फ टुंडा , राजेश और रियाज सवा छह बजे हमला किया. आरोपियों ने ग्रिल का एक हिस्सा काटा और फिर उससे, टिल्लू को गोद दिया. ये आरोपी भी आरोपी भी इस फ्लोर के वार्ड में बंद थे.