छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ होगी टैक्स फ्री, CM साय ने की घोषणा

रायपुर : गोधराकांड पर बनी बहुचर्चित फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स-फ्री किया जा रहा है. आज इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। छत्तीसगढ़ के अलावा इस फिल्म को मध्यप्रदेश में भी टैक्स-फ्री कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में नक्सल आपरेशन में मिल रही सफलता की पूरे देश में हो रही है प्रशंसा : साय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “द साबरमती रिपोर्ट” (The Sabarmati Report) जैसी फिल्म, इतिहास के उस भयावह “सच” को सामने लाने के सराहनीय प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए, जिस “सच” को देश की जनता से हमेशा छुपाने का कुत्सित प्रयास किया गया.

सरकार व जनता के बीच विश्वास का एक सेतु है भारतीय लेखा परीक्षा विभाग : रमेन डेका

उन्होंने कहा कि इतिहास सबक देता है और उत्तम भविष्य निर्माण का प्रवर्तक बनता है. ऐसी फिल्में समाज के लिए सुलभ होनी चाहिए. इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य में इसे कर मुक्त किया जाए।

ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है फिल्म
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी 27 फरवरी 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि आखिरकार 2002 में उस दिन गोधरा रेलवे स्टेशन पर क्या हुआ था जब साबरमती एक्सप्रेस आग में जल रही थी।

पीएम मोदी ने की थी फिल्म की तारीफ
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की तारीफ की थी। पीएम ने कहा था कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक यूजर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए पीएम मोदी ने कहा था। ‘‘बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।

Related Articles

Back to top button