अरपा टाइम्स

किसानों को सामुदायिक फेंसिंग योजना में मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान, योजना का लाभ दिलाये- कलेक्टर

खेत मे फेंसिंग कराया है, मुझे शासन से एक लाख रु. का अनुदान मिला है- हितग्राही

खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर के  अनुदर्शी मार्गदर्शन में केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राज्य पोषित योजनान्तर्गत उद्यानिकी फसलों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिये है। सामुदायिक फेंसिंग योजना (fencing plan) में लघु व सीमांत कृषक जिनकी भूमि एक चक में हो, उनको पात्रता होगी। इस योजना में शासन से किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा।

सामुदायिक फेंसिंग योजनान्तर्गत आवेदन प्राप्त कर, पात्र कृषकों को लाभान्वित करें- गोपाल वर्मा

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सामुदायिक फेंसिंग योजनान्तर्गत (fencing plan) उद्यानिकी विभाग आवेदन प्राप्त कर, पात्र कृषकों को लाभान्वित करें। जिला विकास अधिकारी सह जिला नोडल अधिकारी रविन्द्र मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना के तहत प्रति चयनित हितग्राहियों को न्यूनतम 0.500 हेक्टे. एवं अधिकतम 2.000 हेक्ट. जो कि प्रति कृषक समूह में दो या दो से अधिक सभी वर्गों के लघु/सीमांत कृषक जिनकी भूमि एक चक में हो इस योजना हेतु पात्र होंगे जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जावेगी। योजनान्तर्गत प्रति हेक्ट. लागत राशि रू. 1.08.970/- का 50 प्रतिशत का अनुदान केवल प्रति हेक्टे. फेंसिंग सामग्री यथा सिमेंट फेंसिंग पोल (1.6 मी.) 180 नग एवं चैनलिंक ( 4×410 गेज हाईट 5 फीट) 1000 कि.ग्रा.होगा तथा 50 प्रतिशत कृषक द्वारा स्वयं वहन किया जावेगा।

यह भी पढ़े :- स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अधिकारियों के साथ सिडनी यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल हेल्थ का भ्रमण किया

खेत मे फेंसिंग कराया है, मुझे शासन से एक लाख रु. का अनुदान मिला है- ईश्वर वर्मा, ग्राम-सिरसाही, हितग्राही

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम सिरसाही निवासी हितग्राही ईश्वर वर्मा ने जानकारी देते बुये बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना के तहत खेत मे फेंसिंग कराया है, मुझे शासन से एक लाख रु. का अनुदान मिला है। यह फेन्सिंग 02 हेक्टेयर के रकबा में किया गया है।

विकासखण्ड स्तर पर होगा आवेदन, कृषकों को “पहले आओं पहले पाओ” के आधार पर होगा प्रदाय

सामुदायिक फेंसिंग योजना (fencing plan) के तहत कृषकों को योजना का लाभ ’’पहले आओं पहले पाओ’’ के आधार पर प्रदाय किया जावेगा। जिले के कृषक विकासखण्ड स्तर के विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते हैं। जिले को इस वर्ष 2023-24 में 30 हेक्टे. का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हैं। आवेदन हेतु विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों के नाम और संपर्क सूत्र है:
जीवन कुमार साहू (खैरागढ़) +91-9630389479,
विनोद कुमार पाल (पाड़ादाह) +91-9131882748,
कु. पद्मिनी गंगबीर (जालबांधा) +91-7828656552,
संजय कुमार जांगड़े (छुईखदान) +91-6263162791,
डेनिस पात्रे (साल्हेवारा) +91-9584785340
अधिक जानकारी हेतु उक्त पर सम्पर्क अथवा कार्यालय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी सह जिला नोडल अधिकारी, कलेक्ट्रोरेट परिसर, प्रथम तल जिला- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button