रबी बीज का उठाव व उतेरा फसल की किसान करें तैयारी : कृषि विभाग
बलौदाबाजार । कलेक्टर चदंन कुमार के निर्देशानुसार कृषि विभाग की ओर से रबी फसलों के बुवाई हेतु बीज भण्डारण बीज निगम के माध्यम से किया गया है। इस वर्ष जिले में अच्छी बारिश होने के कारण भूमि में पर्याप्त मात्रा में नमी उपलब्ध है, जिसका लाभ उठाकर किसान भाई अधिक से अधिक क्षेत्र में रबी फसलों की खेती कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।
कृषक रबी फसलों के लिए खेत की तैयारी करें, इसके लिए ट्रेक्टर चलित रोटावेटर अथवा कल्टीवेटर का प्रयोग कर खाली खेती में उथली जुताई करें तथा तिवड़ा, मसूर, मटर, चना, कुसुम, अलसी, कुल्थी, मूंग, उड़द, तोरिया, सूरजमुखी व चारे वाले फसलों की बुवाई करें। वर्तमान में धान फसल कटाई जारी है, कटाई के पश्चात् 3 से 5 दिनों तक धूप में सुखने के लिए खेतों को छोड़ दें। किसान भाई धान कटाई के पश्चात् खेतों में बचे फसल अवशेष को जलायें नहीं, बल्कि उसका उचित प्रबंधन करें।
कृषकों के मांग के आधार पर रबी फसल अनाज (गेहूँ, मक्का, रागी, कोदो, कुटकी) 3455 क्विं., दलहन (चना, मटर, मसूर, उड़द, मूंग, तिवडा आदि) 3860 क्विं. व तिलहन (सरसों, मूंगफली, अलसी, कुसुम, सूरजमुखी आदि ) 490 क्विं. कुल 7805 क्विं. बीज मांग प्रेषित किया गया है, जिसका भण्डारण बीज निगम द्वारा जिले के विभिन्न समितियों में प्रारंभ कर दिया गया है। वर्तमान में विकासखण्ड पलारी के सहकारी समिति अमेरा में गेहूँ 30 क्विं. व तिवड़ा 5 क्विं कोसमंदी में 50 क्विं., वटगन में तिवड़ा 5 क्विं. एवं सरसों 3.20 क्विं. एवं पलारी तिवड़ा 3 क्विं. एवं सरसों 2 क्विं., भाटापारा के सहकारी समिति धुर्राबांधा में 80 क्विं. एवं सरसों 0.50 क्विं. का भण्डारण हो गया है। तथा अन्य समितियों में भण्डारण का कार्य जारी है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है, जिले के किसान भाई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व समितियों के माध्यम से बीज मांग कर सकते हैं। वर्तमान में कृषक उतेरा फसल हेतु जिन क्षेत्रों में धान परिपक्वता की ओर है तथा भूमि में नमी है वहाँ उतेरा का फसल ले सकते हैं। यह समय उतेरा फसल के लिए उपयुक्त है जो किसान भाई उतेरा का फसल लेना चाहते हैं वे तिवड़ा,अलसी एवं सरसों की फसल उतेरा हेतु उपयुक्त है। उतेरा कम खर्च में अधिक आमदनी देने वाली फसल है। उतेरा हेतु पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक द्वारा अनुरोध किया गया है, कि किसान भाई अधिक से अधिक रबी व उतेरा फसल लेकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकते है। तथा आवश्यकतानुसार समितियों से बीज उठाव करें तथा अनुरोध है कि जिन किसान भाईयों द्वारा आधार बीज का बोनी के लिए प्रयोग किया जा रहा है वे बीज निगम में अनिवार्य रूप से बीज उत्पादन कार्यक्रम में पंजीयन करावें।