छत्तीसगढ़

विकसित भारत बनाने में सबकी सहभागिता जरूरी : प्रधानमंत्री मोदी

कोरिया । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्रामीणों के साथ वीडियो काफेन्स के माध्यम से जुड़े एवं हितग्राहियों से सीधे वार्तालाप किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से सवाद किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में विकसित भारत सकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं का पूर्ण लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहचे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत सकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी हैए जिससे लोगों को कम समय में हो विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

कृषि विज्ञान केंद्र सलका में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने विकसित भारत सकल्प यात्रा की जानकारी सभी से साझा की उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 नवंबर से हो चुकी है और यह यात्रा उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी जो भारत सरकार की योजनाओं से अब तक वंचित हैं उन्हें इस अभियान से लाभान्वित किया जाएगा। जिले के हर ग्राम पंचायत में आईईसी वैन में लगे एलईडी और विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जायेगा ज्ञात हो कि कोरिया जिले को 4 आईईसी वैन दी गई है। यह वैन प्रतिदिन 2 विभिन्न ग्राम पंचायतों का कवरेज करेगी जिसकी जानकारी ग्रामीणों को 3 दिन पहले दी जाएगी ताकि वे इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें और विकसित भारत के सकल्प में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। 

Related Articles

Back to top button