हर-घर तिरंगा अभियान में सभी उत्साह से भाग लें : राज्यपाल हरिचदंन
रायपुर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (Governor Vishwabhushan Harichandan) ने प्रदेश सहित देश वासियों से आह्वान किया है कि हर-घर तिरंगा अभियान में सभी उत्साह से भाग लें। उन्होंने कहा कि हम देश की आजादी के 75 वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।
यह भी पढ़े :- Special on World Tribal Day: छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का बढ़ा मान : मेहनत का मिला वाजिब दाम
इस अवसर पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर तिरंगे के प्रति सम्मान और जुड़ाव को और भी मजबूत करने तथा सभी भारतीयों के दिलों में देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए हर-घर तिरंगा अभियान प्रारंभ किया गया हैै। हम सभी के घरों में तिरंगा फहराने के इस महा अभियान से न केवल तिरंगे के प्रति हमारा व्यक्तिगत जुड़ाव मजबूत होगा बल्कि राष्ट्र निर्माण की भावना भी हमारे दिलों में मजबूत होगी। (Governor Vishwabhushan Harichandan)
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते हुए, उन से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। (Governor Vishwabhushan Harichandan)