छत्तीसगढ़

घरेलू गैस सिलेंडर अब 200 रूपए सस्ती, रक्षाबंधन पर केंद्र सरकार का तोहफा

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  ने कहा, “पीएम मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए  घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में 200 रुपये की कटौती का (To Cut the Price by Rs. 200) फैसला किया (Decided) । यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। वहीं, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे…’प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है…लेकिन रेट कम होने से उन्हें भी फायदा होगा, यानी ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी।

आपको बता दे की इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अगस्त को कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 100 रुपए घटाए थे। दिल्ली में इसके दाम 1,680 रुपए, कोलकाता में 1,802.50 रुपए, मुंबई में 1,640.50 रुपए और चेन्नई में यह 1,852.50 रुपए में बिक रहा।

नई अधिसूचना के बाद उज्ज्वला योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को प्रति वर्ष 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। वहीं सरकार ने साल में 12 सिलेंडर भरने की भी अनुमति दी है। इसका मतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट ने एक वित्त वर्ष के दौरान 12 रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने की मंजूरी दी है।

केंद्र सरकार के इस फैसले से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल खर्च 6,100 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7,680 करोड़ रुपये होगा। ये भार केंद्र सरकार के राजकोष पर होगा. कैबिनेट के सहमति होने के बाद इस सब्सिडी को मंजूरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button