छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शहीद को दिया कंधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में शुक्रवार को शहीद BSF हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश राय (45) की पार्थिव देह शुक्रवार को उनके गृह जिले यूपी के गाजीपुर रवाना कर दी गई। इससे पहले उनके शव को रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कंधा दिया। फिर स्टेट हैंगर में श्रद्धांजलि अर्पित की।

अरुण साव ने कहा कि, सरकार नक्सली उन्मूलन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ में शांति हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ताकत से काम करेगी। 14 दिसंबर को कांकेर में नक्सलियों के किए IED ब्लास्ट की चपेट में आकर हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश राय शहीद हो गए थे।

शहीद को सलामी देने के बाद मीडिया से उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांकेर जिले में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार राय शहीद हुए हैं । केंद्रीय बल लगातार छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर बहादुरी से पूरी मुस्तैदी से लगातार काम कर रहे हैं।

डिप्टी CM साव ने माना कि लगातार नक्सली वारदातें हो रही हैं। आप लोगों ने देखा है कि कैसे टारगेट किलिंग होती रही। हमारे प्रमुख पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। हमारी सरकार इस विषय पर पूरी तरह से गंभीर है और हम पूरी तरह से सजगता से इस विषय पर काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button