छत्तीसगढ़

दीपक बैज ने पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण किया, सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद दीपक बैज  (PCC Chief Deepak Badge) ने अपने पद के लिए शपथ ले लिया है। बता दें कि दीपक बैज राजीव भवन पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद लिए शपथ ग्रहण किया। वहीं राजीव भवन पहुंचने के बाद दीपक बैज को लडुओं में तौला गया है। पदभार ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल और पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण सम्मिलित हुए। नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने “पदभार ग्रहण समारोह” में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित किया और एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कही।

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी बधाई

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज जी का आज हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। PCC Chief Deepak Badge

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली से रायपुर लौट गये है। रिर्पोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और विश्वाश जताया की शीर्ष नेताओ के उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे। जहां तक बार चुनाव की है तो इस बार छत्तीसगढ़ में पिछले बार से ज्यादा सीट जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएंगे। बता दें कि गुरूवार देर शाम एआईसीसी की तरफ से मोहन मरकाम को हटाते हुए बस्तर के संसद दीपक बैज को सीजी पीसीसी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था। इस ऐलान के घंटे भर बाद ही दीपक बैज देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के महासचिव किसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से भेंट-मुलाकात की थी। PCC Chief Deepak Badge

यह भी पढ़े :- एकल उपयोग प्लास्टिक के विलोपन हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

बता दें कि, राजीव भवन में दीपक बैज पदभार ग्रहण करेंगे। पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दीपक बैज को पद सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button