छत्तीसगढ़

आत्मानंद स्कूलों में रिनोवेशन के नाम पर भ्रष्टाचार, ननकीराम ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

Swami Atmanand School :  पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल स्थापना के नाम पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने लगाया है। उन्होंने रेनोवेशन एवं नई सामग्री नियम विरूद्ध खरीदे जाने की शिकायत शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से की है।

इस संबंध में उन्होंने अग्रवाल को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि पिछली कंाग्रेस सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल स्थापना को लेकर जिला खनिज न्यास व अन्य मद की राशि का भरपूर दुरुपयोग किया गया है। स्कूल में निविदा नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेतों को बाजार दर से अधिक मूल्य पर निम्न स्तरों के सामानों की खरीदी की गई है। Swami Atmanand School

वर्तमान में उन सामग्रियों की स्थिति अत्यंत जर्जर है। पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के रिनोवेशन व सामग्रियों का क्रय किया गया है। प्रदेश स्तर पर समिति बनाकर इसकी जांच की मांग कंवर ने की है। उन्होंने पत्र में खिला है कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व ठेकेदार के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज करते हुए राशि की वसूली किए जाने हेतु निर्देशित किया जाए। Swami Atmanand School

Related Articles

Back to top button