मां बमलेश्वरी के दर्शन : नवरात्रि के दौरान पदयात्रियों के सुरक्षित आवागमन के लिए कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक बनाये गये कोरिडोर

रायपुर : नवरात्रि के अवसर पर मां बमलेश्वरी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर दुर्ग पुलिस ने एक विशेष कॉरिडोर का निर्माण किया है। यह सुरक्षित मार्ग कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक बनाया गया है, जिससे पदयात्रियों को सुगम और संरक्षित यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ऋचा मिश्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सदानंद विध्यराज के नेतृत्व में इस कॉरिडोर को व्यवस्थित किया गया है। इस मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से चार पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं, जो 30 मार्च से 06 अप्रैल तक 24 घंटे लगातार निगरानी रखेंगे। ये वाहन पीए सिस्टम के जरिए पदयात्रियों को बाईं ओर चलने के लिए सतर्क करते रहेंगे और मार्ग में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होने देंगे।
पदयात्रियों के लिए निर्धारित मार्ग
कुम्हारी टोल प्लाजा → सिरसा गेट चौक → डबरापारा तिराहा → खुर्सीपार तिराहा → पावर हाउस अंडर ब्रिज → मुर्गा चौक → सेंट्रल एवेन्यू → सेक्टर-09 चौक → एमडी बंगला तिराहा → ठगड़ा बांध ओवर ब्रिज के नीचे → जेल तिराहा → गांधी तिराहा → पटेल चौक → गंजपारा → पुलगांव चौक → शिवनाथ नदी ब्रिज → अंजोरा बाईपास → राजनांदगांव → डोंगरगढ़।
पदयात्रियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
– अपने बैग पर रेडियम स्टीकर लगाएं और रिफ्लेक्टिव कपड़े पहनें। गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचें ताकि वाहन चालक आसानी से देख सकें।
– सड़क के बाईं ओर चलें और वाहन चलने वाले मार्ग से दूर रहें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
– देर रात यात्रा न करें।
– प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग का ही उपयोग करें।
– सड़क पर विश्राम न करें, इससे गंभीर दुर्घटनाओं की संभावना हो सकती है।
– हाईवे पर सर्विस लेन का उपयोग करें और बायपास मार्ग से बचें।
– सड़क पर चलने के दौरान सतर्क और चौकस रहें।
वाहन चालकों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश:
– देर रात वाहन चलाने से बचें।
– अधूरी नींद या अनिद्रा की स्थिति में वाहन न चलाएं।
– गाड़ी में निर्धारित संख्या से अधिक सवारियां न बैठाएं।
– नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
– सड़क पर वाहन पार्क न करें।
– कुम्हारी से डोंगरगढ़ तक निर्धारित डायवर्सन मार्ग का पालन करें।
– रात के समय वाहन लो बीम (डिपर) पर चलाएं।
– पदयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्कतापूर्वक वाहन चलाएं।
– मालवाहन में सवारी न बैठाएं।
दुर्ग पुलिस द्वारा किए गए इन प्रयासों से नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित होगी। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपने तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।