खत्म हो गया कोरोना! Covid-19 अब नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी – World Health Organization
World Health Organization : पिछले तीन सालों से दुनियाभर में कोरोना का जमकर कहर देखने को मिला है. इस खतरनाक संक्रमण के चलते करोड़ों लोगों की मौतें भी हुई हैं. कोविड 19 (COVID-19) के अलग-अलग वैरिएंट्स के कारण ये संक्रमण बेहद खतरनाक हो गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल थ्रेट और महमारी घोषित किया था. इस महामारी से को लेकर अब एक राहत भरी खबर मिली है.
यह भी पढ़े : Manipur Violence : मणिपुर में गुस्साई भीड़ ने BJP के विधायक पर किया हमला, हालत गंभीर
WHO ने कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (global health emergency) की सूची से हटा दिया है. सीधे शब्दों में कहें तो अब कोरोना की बीमारी वैश्विव आपातकालीन स्थिती वाली बीमारी नहीं रही है. हालांकि WHO ने अभी इस महामारी के खात्मे की घोषणा नहीं की है, लेकिन ये माना है कि अब कोविड से इमरजेंसी वाले हालात नहीं हैं. यानी ये बीमारी बनी रहेगी, लेकिन इससे मौतों का खतरा नहीं है. (World Health Organization)
Yesterday, the #COVID19 Emergency Committee met for the 15th time and recommended to me that I declare an end to the public health emergency of international concern. I have accepted that advice.
With great hope I declare COVID-19 over as a global health emergency.
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) May 5, 2023
WHO ने बताया कि 30 जनवरी 2020 को कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था. WHO ने ये भी बताया है कि कोरोना अभी भी ग्लोबल हेल्थ थ्रेट बना हुआ है. WHO के मुताबिक, जब कोरोना को ‘ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी’ घोषित किया गया था, तो चीन में 100 से कम कोरोना केस मिले थे और किसी की जान नहीं गई थी. लेकिन बीते तीन साल में ये आंकड़ा बढ़कर 70 लाख पहुंच गया. (World Health Organization)