छत्तीसगढ़हेल्थ टिप्स

छत्तीसगढ़ में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट, घटकर 1.62 प्रतिशत हुई

सप्ताह भर में 609 मरीज हुए कोरोना से स्वस्थ , गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर और कोंडागांव में अभी एक भी सक्रिय मरीज नहीं

Corona positivity : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने से अब पॉजिटिविटी दर घटकर 1.62 प्रतिशत हो गई है। एक सप्ताह पहले 10 मई को यह दर 2.21 प्रतिशत थी। विगत 17 मई को प्रदेश भर में हुए कुल 2533 सैंपलों की जांच में 41 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य में पिछले एक सप्ताह में 609 मरीज कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी इसके सक्रिय मरीजों की संख्या 309 है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर और कोंडागांव जिले में अभी कोरोना संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं है। (Corona positivity)

यह भी पढ़े :- Bhent Mulaqat : कबीर समाज को दी 40 लाख की मंजूरी, समाज ने जताया मुख्यमंत्री का अभार

प्रदेश में सप्ताह भर पहले 10 मई की स्थिति में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 599 थी जो अब घटकर 17 मई की स्थिति में 309 हो गई है। इस दौरान राज्य में 609 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। इनमें से 592 मरीज होम आइसोलेशन में उपचाररत रहकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं 17 मरीज अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण के लक्षण वाले लोगों को तत्काल कोरोना जांच कराने की अपील की है। (Corona positivity)

24 घंटे में कोरोना के 906 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में से कोरोना (Corona Update) के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। कल के मुकाबले आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 906 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 20 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 1021 नए केस सामने आए थे जबकि 4 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 115 की गिरावट दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button