छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने की जल संसाधन, विद्युत् विभाग व क्रेडा के कार्यों की समीक्षा

Chhattisgarh News : मोहला कलेक्टर एस जयवर्धन ने गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्षा में जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग एवं क्रेड़ा विभाग की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को भविष्य को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित ढंग से प्लानिंग कर पोल लगाने, बिजली कनेक्शन देने कहा। उन्होंने कृषकों को मिलने वाले पंप की जानकारी एवं आवेदन स्थिति पर चर्चा की।

उन्होंने बीपीएल, घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या की जानकारी लेते हुए, गैर घरेलू उपभोक्ता अगर घरेलू कनेक्शन लिए हैं, तो उन पर जाँच करने के आदेश दिये। वहीं मीटर रीडिंग करने वाले रीडर का आकस्मिक जाँच कर सही प्रक्रिया में रीडिंग ले रहे हैं या नहीं इसकी मानिटरिंग करने निर्देशित किया। सही रीडिंग नहीं करने पर कार्रवाई करने कहा। (Chhattisgarh News)

जल संसाधन विभाग को हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। आगामी गर्मी सीजन को देखते हुए वर्तमान से ही प्लानिंग बनाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगने वाले हाई मास्क लाइट की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी के वी मैथ्यू, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महेश साहू, क्रेडा संकेत द्विवेदी समेत विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। (Chhattisgarh News)

Related Articles

Back to top button