छत्तीसगढ़

CM साय ने दिखाई छत्तीसगढ़ तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन को हरी झंडी

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी “तीर्थ दर्शन योजना” का आज आधिकारिक शुभारंभ हो गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत करते हुए पहली तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों और कम आय वाले परिवारों को प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा.

छत्तीसगढ़ सरकार ने नैसकॉम, आईईएसए एवं टाई बैंगलोर के साथ एमओयू पर किया साइन

इस दौरान CM साय ने यात्रियों से बातचीत भी की और उन्हें शुभकामनाएं दी. ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को खाने-पीने की व्यवस्था, यात्रा बीमा और अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं। योजना के तहत यात्रा का अधिकांश खर्च सरकार वहन करेगी, जिससे गरीब परिवारों को आर्थिक बोझ न उठाना पड़े.

इस मौके पर CM साय ने कहा कि, यह योजना हमारी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का हिस्सा है. हम चाहते हैं कि राज्य के हर नागरिक को देश के पवित्र तीर्थस्थलों के दर्शन का अवसर मिले, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो. वहीं उन्‍होंने कहा कि हम एक और मोदी की गारंटी पूरी कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के वक्‍त जनता से वादा किया था, उस दौरान मोदी की गारंटी में इसे भी शामिल किया गया था. जिसे छत्‍तीसगढ़ सरकार पूरा कर रही है.

इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा

इच्छुक लाभार्थियों को ऑनलाइन या जिला प्रशासन के माध्यम से आवेदन करना होगा. आयु सीमा वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक) को प्राथमिकता. आर्थिक पृष्ठभूमि में कम आय वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. चयन प्रक्रिया में लाभार्थियों का चयन पारदर्शी लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button