छत्तीसगढ़

CM Baghel : भूपेश ने ED को बताया भस्मासुर, कहा- पाप का घड़ा लबालब होकर छलकेगा

CM Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की तुलना भस्मासुर से करते हुए ईडी और बीजेपी पर सांठगांव का आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि ईडी और बीजेपी दोनों मिले हुए हैं। ईडी की प्रेस विज्ञप्ति बाद में जारी होती है, यहां पहले रमन सिंह जानकारी जारी कर देते हैं। उन्होंनें आरोप लगाया कि बीजेपी जहां कहती है, ईडी वहीं रेड डालती है। एक भी बीजेपी नेता के यहां अब तक छापा नहीं पड़ा। ईडी को कैसे पता की कौन बीजेपी का है और कौन कांग्रेसी

यह भी पढ़े :- Bhent Mulaqat : बेलतरा में मुख्यमंत्री बघेल ने हितग्राहियो को वितरित की सामग्री

CM Baghel ने कहा कि ईडी और बीजेपी का गठबंधन है और ईडी उनके एजेंट के रूप में काम कर रही है। बीजेपी ने उन्हें अभयदान देकर भस्मासुर बना दिया है। अगर ईडी गलत करती है तो उन पर कार्रवाई कौन करेगा। उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं कर सकता। कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन ईडी वहां से और पावरफुल होकर निकल गई।

यह भी पढ़े :- Government Jobs : छत्तीसगढ़ में शासकीय नौकरियों में भर्ती का सिलसिला तेजी से शुरू: मुख्यमंत्री बघेल

ईडी के अधिकारी कुछ भी कर रहे हैं। मारपीट कर रहे हैं। रातभर जगा रहे हैं, खाना दे रहे हैं, तो पानी नहीं दे रहे हैं। इसमें मानव अधिकार वाले भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि अगर शिकायत करेंगे तो उनके खिलाफ केस बनाकर बिठा देंगे। CM Baghel ने कहा जैसे भगवान शिव ने भस्मासुर को वरदान दिया था वैसे ही इन्होंने ईडी को दिया है। संभावना है कि ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही ना पड़ जाए। जो अति है, उसका अंत होता है। पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकना शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button