छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश ने न्याय योजनाओं की 2055.60 करोड़ की राशि का किया अंतरण

धमतरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के अवसर पर महासमुंद जिले के हाईस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में न्याय योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों, किसानों, मजदूरों, ग्रामीण और पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रुपए की राशि का ऑनलाईन अंतरित की। 

यह भी पढ़े :- राज्य के सभी रीपा में जल्द ही बैंकिंग सुविधा उपलब्ध होगी

जिले में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण व सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, दिव्यांजन कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, जनप्रतिनिधि शरद लोहना सहित कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव के अलावा विभिन्न पंचायतों के सरपंचगण कार्यक्रम से जुड़े थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों को योजना की द्वितीय किश्त के रूप में 1810 करोड़ रुपए, ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के हितग्राहियों को दूसरी किश्त के रूप में 168.63 करोड़ रुपए, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 9.65 करोड़ रुपए और राजीव युवा मितान क्लबों को 66.21 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया। इसी तरह बघेल ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को 1.11 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया।  

जिले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों, मजदूरों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, युवाओं की सरकार है। जिनके विकास के लिए निरंतर काम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2500 की जगह 4000 रुपए, गरीबों को 7 किलो की जगह 35 किलो राशन प्रति परिवार, आज हर परिवार के पास राशन कार्ड है। बिजली बिल हाफ योजना के तहत 400 यूनिट तक छूट, सिंचाई पंपों के लिए सब्सिडी दी गयी है। आज इस बात की खुशी है कि इन योजनाओं का लाभ लेते हुए लोग खुश हैं।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 18 नवीन तहसीलों एवं 13 अनुविभागीय कार्यालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस से शुभारंभ किया। इन्हें मिलाकर प्रदेश के 33 जिलों में अब 122 राजस्व अनुविभाग तथा 250 तहसील हो गए। महासमुंद में आयोजित इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव और मंत्रीमंडल के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button