छत्तीसगढ़

घर-घर मे दिखेगी छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, लोक परम्पराओं और तीज त्यौहारों हरेली की झलक

कवर्धा : कबीरधाम जिले के घर-घर में छतीसगढ़ की कला संस्कृति, लोक परम्पराओं और तीज त्यौहारों हरेली की झलक दिखाई देगी। जिले के कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत और सभी नगर पंचायतों के माध्यम से राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई आकषर्क बहुरंगीय वार्षिक कलैंडर का वितरण सभी ग्राम पंचायतों के घर-घर में वितरण प्रारंभ हो गया है। (Chhattisgarh art culture)

यह भी पढ़े :- एकल उपयोग प्लास्टिक के विलोपन हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

जिले के सहसपुर नगर पंचायत क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की कला – संस्कृति, तीज – त्योहार, हरेली और लोक परम्पराओं पर आधारित बहुरंगीय कलेंडर का घर-घर वितरण शुरू हो गया है। कलेक्टर जनमेजय के निर्देश पर मुख्यमंत्री के मंशानुरूप राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई बहुरंगीय वार्षिक कलेंडर के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति और लोक पारम्परिक त्यौहारों की झलक अब घर-घर मे दिखाई देगी। (Chhattisgarh art culture)

नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों द्वारा सहसपुर लोहारा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डो में जाकर घर-घर बहुरंगीय वार्षिक कलेंडर का वितरण की शुरुआत की गई है। नगर पंचायत अधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्रके संचालित सार्वभौम पीडीएस दुकानों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और महिला समूहों के माध्यम से इस कलेंडर का वितरण प्रारंभ किया गया है। (Chhattisgarh art culture)

Related Articles

Back to top button