Chhattisgarh : कांकेर में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, बीजापुर में आईईडी विस्फोट में एक जवान की मौत
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जंगलों में रविवार को सर्चिंग के लिए निकले सुरक्षा दल की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए। सुरक्षा दल को मौके से कई हथियार भी मिले हैं। वहीं बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक ‘प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) में विस्फोट से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।
कांकेर जिला पुलिस के अनुसार, कांकेर जिले के अंतागढ़ विकासखंड के हुरतराई जंगल में सुरक्षा बल का दल कोयलीबाड़ी इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। दल में रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल के जवान थे। इसी दौरान दल पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया। सुरक्षा बल ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं और दो हथियार बरामद हुए हैं।
कांकेर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।वहीं बीजापुर जिले में हुए आईईडी विस्फोट के बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मिरतुर थाना क्षेत्र के बेचापाल पदमपारा गांव के पास अपराह्न करीब 3.30 बजे घटी। सीएएफ का एक दल इलाके में नियंत्रण हासिल करने के अभियान पर निकला हुआ था। Chhattisgarh
उन्होंने कहा कि बेचापाल पुलिस शिविर से कुतुलपारा गांव की तरफ यह अभियान शुरू किया गया था। अधिकारी ने बताया कि जब यह दल शिविर के पास पहुंचा, तो सीएएफ की 19वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव का पैर गलती से प्रेशर आईईडी पर पड़ गया और विस्फोट होने से उनकी मृत्यु हो गई। अधिकारी के अनुसार, मारे गए जवान के शव को मिरतुर भेज दिया गया और इलाके में तलाशी अभियान जारी है। Chhattisgarh