खेल जगतछत्तीसगढ़

Chhattisgarh Olympic Khel 2023 : हरेली त्योहार से शुरू होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

Chhattisgarh Olympic Khel 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खेल प्रतिभा को निखारनें, खेलों के प्रति जागरूकता लाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई हरेली तिहार से किया जा रहा है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन व विकास विभाग को निर्देश दिए है। उन्होने युवा मितान क्लब, जोन स्तर, विकासखंड-नगरीय व जिला स्तर पर आयोजन समिति गठित करने और पिछले वर्ष के अनुभवों के आधार पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को और भी बेहतर आयोजन कराने कहा। उन्होने मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी स्तर के खेलों का आयोजन समय सीमा के भीतर कराने कहा। इसके साथ खिलाडियों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेल आयोजन कराने प्रत्येक आयोजन स्तर पर फर्स्ट एड किट की व्यवस्था एवं स्थानीय स्तर पर यथासंभव आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए। (Chhattisgarh Olympic Khel 2023 )

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की देशभर में हो रही चर्चा – मुख्यमंत्री बघेल

दो श्रेणियों में 16 प्रकार के खेलों को किया गया है शामिल :

छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद व कुश्ती शामिल हैं।

राजीव युवा मितान क्लब से शुरू होगी प्रतियोगिता :

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं 25 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होंगी।

प्रत्येक आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा :

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। (Chhattisgarh Olympic Khel 2023 )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button