Chhattisgarh : सर्किट हाउस में NRI की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Chhattisgarh : जगदलपुर के सर्किट हाउस में एक एनआरआई की मौत का मामला सामने आया है। मृतक एनआरआई सोमवार शाम को ही जगलपुर पहुंचा था। जहां वह सर्किट हाउस की पुरानी बिल्डिंग में रुका हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान यूके निवासी अनिल पटेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को एनआरआई जगदलपुर पंहुचा था। सर्किट हाउस की पुरानी बिल्डिंग का कमरा नंबर-1 अलॉट हुआ था। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Chhattisgarh
यह भी पढ़े :- शिक्षा मंत्री बृजमोहन ने समर्पण दिवस पर पं दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी
मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि एनआरआई बस्तर में महुआ प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना करने के लिए पहुंचा हुआ था। Chhattisgarh