छत्तीसगढ़

Chhattisgarh : कानून व्यवस्था को लेकर सजग है सरकार, जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी : मुख्यमंत्री

रायपुर । Chhattisgarh के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी में कोयला कारोबारी के कार्यालय पर हुई फायरिंग की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मामले में संलिप्त आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिस मुस्तैदी के साथ पिछली बार अमन साहू गैंग के लोगों को पकड़ा गया था, उसी तरह इस बार भी पुलिस आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करेगी।

Chhattisgarh के मुख्यमंत्री साय जशपुर में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, “आज हमारे विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं।”

अयोध्या यात्रा
मुख्यमंत्री ने अपनी अयोध्या यात्रा के बारे में भी जानकारी दी। शनिवार को मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने गए मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने पूरे मंत्रिमंडल के साथ भगवान राम के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमने छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना की और हनुमानगढ़ी में भी दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा, हमने सरयू नदी में भी पूजा पाठ किया।”

विधानसभा उपचुनाव परिणाम
7 राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने 13 में से 10 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा को दो सीटों पर सफलता मिली है। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “चुनाव में जनता का निर्णय होता है और भाजपा का प्रदर्शन समीक्षा का विषय है।”

Chhattisgarh के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सजग है और किसी भी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है और दोषियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button