Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय का बड़ा ऐलान, नियत नेलानार योजना की होगी शुरूआत
Chhattisgarh : मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा में बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि नक्सल क्षेत्र में नियत नेलानार योजना शुरू होगी। नियत नेलानार हिंदी में इसका अर्थ आपका अच्छा गांव। नक्सल इलाको में मौजूद पुलिस कैंप के आसपास गांवो को विकसित किया जाएगा।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में जब से विष्णुदेव सरकार आयी है। नक्सल मामलों में उनका विजन बिल्कुल स्पष्ट है। वो विकास के रास्ते नक्सल उन्मूलन चाहती है। लिहाजा छोटे-बड़े हमलों के बावजूद सरकार की ना तो नीति बदली है और ना ही नियत। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तो सुकमा हमले के तुरंत बाद ये बयान भी दिया था कि नक्सल क्षेत्र में कैंप खुलने का सिलसिला जारी रहेगा। सरकार अपनी रणनीति के मुताबिक नक्सल क्षेत्र में आगे बढ़ेगी। आज सदन में नियत नेलानार योजना का ऐलान भी उसी नीतिगत निर्णय का एक हिस्सा है। Chhattisgarh